Budget Parliament Session 2023 LIVE: अडाणी समूह पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का मामला संसद तक पहुंच गया है। गुरुवार को विपक्ष ने यह मुद्दा संसद के दोनों सदनों में उठाया। हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, देश में आर्थिक घोटाले हो रहे हैं। समूचे विपक्ष ने तय किया है कि इसकी आवाज संसद में उठाई जाएगी। खरगे के मुताबिक, हमने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर चर्चा के लिए नोटिस दिया था, लेकिन हर बार तरह आज भी सरकार चर्चा नहीं चाहती है। यही कारण है कि सदन की कार्यवाही रद्द् कर दी गई।
पढ़िए खरगे का पूरा बयान
‘हमने LIC, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा बाजार मूल्य खोने वाली कंपनियों में निवेश के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए नियम 267 के तहत नोटिस दिया था। यह एक तरह का आर्थिक घोटाला है, जिससे करोड़ों भारतीयों की गाढ़ी कमाई खतरे में पड़ गई है।’
‘हम इस मुद्दे पर चर्चा चाहते थे। हमारे नोटिस खारिज हो जाते हैं। जब हम महत्वपूर्ण मुद्दे उठाते हैं तो उन पर चर्चा के लिए समय नहीं दिया जाता। एलआईसी, एसबीआई और अन्य राष्ट्रीय बैंकों में गरीब लोगों का पैसा है और इसे चुनिंदा कंपनियों को दिया जा रहा है।
READ MORE : Adani Row : RBI ने बैंकों से मांगा अदाणी समूह के कर्ज-निवेश का ब्योरा, हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद आया आदेश…
जानिए क्या है गौतम अडानी का एफपीओ रद्द करने का मामला
इससे पहले गुरुवार सुबह अरबपति गौतम अडानी ने जोर देकर कहा कि उनके समूह के फंडामेंटल मजबूत हैं। अडानी की सफाई तब आई जब अडानी इंटरप्राइजेज ने 20,000 करोड़ के एफपीओ को रद्द करने का फैसला किया। कंपनी ने इस संबंध में एक सर्कुलर भी जारी किया है। गौतम अडानी ने कहा कि बाजार के उतार-चढ़ाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है और कंपनी निवदेकों की रकम लौटा देगी।
[metaslider id="347522"]