Vedant Samachar

KORBA BREAKING:गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड ने मैनेजर को किडनैप कर पीटा:मारपीट से फूटा सिर, कमरे में हुआ बेहोश, नाइट शिफ्ट नहीं लगाने पर एम्बुलेंस से अपहरण

Vedant Samachar
2 Min Read

कोरबा,22फ़रवरी2025 (वेदांत समाचार)। जिले में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड ने नाइट शिफ्ट में ड्यूटी नहीं लगाने पर डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को किडनैप कर बेहोश होते तक पीटा है। बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस से अपहरण कर ले गए थे। एक कमरे में बंदकर बेदम पिटाई की। पिटाई से मैनेजर का सिर फूट गया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। डिस्ट्रिक्ट मैनेजर का नाम प्रिंस पांडेय है। वहीं किडनैपर का नाम मोतीपाल यादव और किरण चौहान है। किरण चौहान 108 संजीवनी एक्सप्रेस में EMT (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) है, जबकि मोतीपाल यादव एम्बुलेंस ड्राइवर है।

दरअसल, किरण चौहान और मोतीपाल यादव रिलेशनशिप में थे। दोनों सेम टाइम में शिफ्ट चाहते थे। ऐसे में किरण चौहान ने अपने मैनेजर से मोतीपाल यादव के साथ रात में ड्यूटी लगाने की मांग की, लेकिन मैनेजर प्रिंस पांडेय ने नाइट शिफ्ट लगाने से इनकार कर दिया। मैनेजर ने अपने हेड ऑफिस को भी जानकारी दी थी, जिसके बाद किरण और मोतीपाल को होल्ड (नौकरी में आने से रोक) कर दिया गया था। इससे किरण नाराज हो गई थी। किरण ने मैनेजर को सबक सिखाने के लिए साजिश रची। 11 फरवरी को किरण और मोतीपाल ने मैनेजर को बात करने के लिए ऑफिस बुलाया। बातचीत के दौरान मैनेजर से कहासुनी ​हो गई। इसके बाद दोनों ने ऑफिस के एक कमरे में मैनेजर को जमकर पीटा, जिससे मैनेजर बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में उसे ऑफिस से किडनैप कर अपने घर ले गए। वहां भी पिटाई की। डिस्ट्रिक्ट मैनेजर प्रिंस पांडेय को अगवा करने के बाद आरोपियों ने पिटाई की

Share This Article