लोकतंत्र के लिए मताधिकार आवश्यक है : योगेश पारीक

उत्तर बस्तर कांकेर । जिला पंचायत के सभाकक्ष में आज कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा की उपस्थिति में तेरहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला व सत्र न्यायाधीश योगेश पारीक तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रथम अतिरिक्त व जिला व सत्र न्यायाधीश लीना अग्रवाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कृष्णकांत भारद्वाज, न्यायिक मजिस्ट्रेट शंकर कश्यप उपस्थित थे।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला व सत्र न्यायाधीश योगेश पारीक ने कहा कि लोकतंत्र के लिए मताधिकार आवश्यक है। अत: सभी मतदाता निर्वाचन में अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें तथा जो व्यक्ति 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वायें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाना है तो मतदान भी करना होगा, मेरे द्वारा मतदान नहीं करने से क्या होगा? ऐसा कभी नहीं सोचना चाहिए। संविधान द्वारा हमें मतदान करने का अधिकार दिया गया है, जो बहुमूल्य है। यह अधिकार केवल लोकतंत्र में ही मिलता है, इसके महत्व को समझें और निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। जिला स्तरीय 13 वें राष्ट्रीय मतदाता के अवसर पर मुख्य अतिथि जिला व सत्र न्यायाधीश योगेश पारीक द्वारा मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयोग की ओर से युवा व नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शत-प्रतिशत पंजीयन कराये जाने के लिए पंजीयन की प्रक्रिया में आवश्यक संशोधन कर अर्हता तिथि 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई व 01 अक्टूबर निर्धारित की गई है। नये संशोधनों के अनुसार अब 01 अक्टूबर 2023 को पात्रता रखने वाले युवक भी अगले वर्ष विधानसभा आम निर्वाचन में अपना मतदान कर सकेंगे। पात्रता रखने वाले युवा नागरिक प्रारूप-06 में अग्रिम आवेदन कर सकते हैं। मतदाता स्वयं गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्प लाईन एप डाउनलोड कर व वेबसाईट से अपना रजिस्ट्रेशन कर ऑनलाईन आवेदन तथा मतदान केन्द्र के बूथ लेबल अधिकारी के माध्यम से  त्र्रक्रष्ठ्र  एप से भी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पात्रता रखने वाले युवा अपना इपिक कार्ड बनाएं व दूसरों को भी इपिक कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम को अपर कलेक्टर एस.अहिरवार ने भी संबोधित किया।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता 01 जनवरी 2023 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से एक-एक बी.एल.ओ. को 05-05 हजार रूपये के नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर अशोक मारबल, सी.एल. ओंटी, ए.आर. पैकरा, विश्वास कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]