13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नवीन मतदाता सहित दिव्यांग मतदाता हुए सम्मानित


मुख्य अतिथि जिला न्यायधीश श्री कश्यप ने उत्कृष्ट कार्य हेतु बीएलओ को किया पुरस्कृत
मतदाताओं ने सभी निर्वाचनों में मताधिकार का प्रयोग करने ली शपथ

कोण्डागांव, 25 जनवरी | भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस पर बुधवार 25 जनवरी को 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टोरेट में जिला एवं सत्र न्यायधीश उत्तरा कुमार कश्यप के मुख्य आतिथ्य सहित कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी की अध्यक्षता एवं सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित मतदाता दिवस कार्यक्रम के दौरान नवीन मतदाताओं को बैज एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर और दिव्यांग मतदाताओं तथा तृतीय लिंग मतदाताओं को शाॅल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट दायित्व निर्वहन करने वाले बूथ लेबल अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया। वहीं मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय योगदान देने वाले कैम्पस एम्बेसडर युवाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायधीश उत्तरा कुमार कश्यप ने उपस्थित सभी लोगों को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखने सहित लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाये रखकर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बगैर सभी निर्वाचनों में मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी।


राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम के आरंभ में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के राष्ट्रीय मतदाता दिवस संदेश का वर्चुअल श्रवण किया गया। वहीं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मैं भारत हूं शीर्षक गीत का भी श्रवण किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायधीश उत्तरा कुमार कश्यप ने उपस्थित जनो को संबोधित किया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]