CG BREAKING : “द बर्निंग कार” में जलकर मरने वालों की संख्या हुई 4, सभी की हुई पहचान

बिलासपुर। जिले में हुए दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। यहां कार के पेड़ से टकरा जाने के चलते उसमें आग लग गई और कार में सवार लोग खुद को नहीं बच सके। मृतकों में 2 युवक और 2 युवतियां शामिल हैं, जिनकी पहचान कर ली गई है।रतनपुर से बेलगहना की ओर जाने वाली सड़क पर खैरा व पोंडी के बीच तेज रफ़्तार कार सड़क के किनारे स्थित एक पेड़ से टकरा गई। बताया जा रहा है कि किसी दूसरे को बचाने के फेर में कार पेड़ से टकरा गई। टक्कर भी इतनी जबरदस्त थी कि कार में भीषण आग लग गई, और उसमे सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिल सका। कार और उसमे सवार लोग बुरी तरह जल गए और कार में केवल कंकाल ही रह गए।

ALSO READ :-वजन कम करने के साथ ही डायबिटीज में भी कारगर है जीरे का पानी, जानें इसके अन्य फायदे

मृतकों में एक मीडिया कर्मी

ALSO READ :-वजन कम करने के साथ ही डायबिटीज में भी कारगर है जीरे का पानी, जानें इसके अन्य फायदे

TRP NEWS को मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में मृत समीर उर्फ़ शाहनवाज खान मीडिया कर्मी थे और “सिटी पावर” नामक वेब न्यूज़ चलाया करते थे। समीर के मित्रों के मुताबिक वे बिलासपुर से 40 किलोमीटर दूर ग्राम चपोरा में कोई रिसोर्ट बनवा रहे थे, जहां काम के लिए देर रात वे अपने मित्रों के साथ निकले। इनमें बिलासपुर के ही अभिषेक कुर्रे के अलावा कोरबा की आशिका मनहर और भिलाई की विक्टोरिया नामक युवतियां शामिल हैं।

ALSO READ :-वजन कम करने के साथ ही डायबिटीज में भी कारगर है जीरे का पानी, जानें इसके अन्य फायदे

इस हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीओपी कोटा आशीष अरोरा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। आशीष अरोरा ने बताया कि कार में जितने लोग बैठे थे, वो सभी इतनी बुरी तरह जले हैं कि उनकी हड्डियां ही शेष रह गई हैं। आशीष अरोरा ने बताया कि आग में जलकर पूरी तरह नष्ट हो चुकी कार बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र की है।

बताया जा रहा है कि मृतक समीर उर्फ़ शाहनवाज खान मूलतः मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। वे बिलासपुर में रहकर पढ़ाई के साथ पत्रकारिता से भी जुड़े हुए थे। फ़िलहाल अन्य मृतकों के संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]