कोरबा, 26 अप्रैल (वेदांत समाचार)। दीपका के बहुप्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान इंडस पब्लिक स्कूल में समर कैंप का आयोजन किया गया है। समर कैंप का शुभारंभ प्राचार्य महोदय डॉ. संजय गुप्ता के करकमलों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

समर कैंप में विविध कलाओं का आयोजन
समर कैंप में विभिन्न समूहों में अलग-अलग विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिनमें सेल्फ डिफेंस, डांस, म्यूजिक, आर्ट एंड क्राफ्ट, स्पोर्ट्स एंड फन, स्पोकेन इंग्लिश, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट, पॉटरी, वेब डिजाइनिंग और ग्राफिक्स डिजाइनिंग, टेक्सटाइल डिजाइनिंग, स्विमिंग आदि शामिल हैं।

बच्चों का उत्साह देखते ही बनता है
समर कैंप के प्रथम दिन ही प्रशिक्षार्थियों की भारी तादाद से उनका उत्साह इस बात का गवाह है कि वे कितने उत्साहित हैं। समर कैंप में आईपीएस-दीपका सहित आस-पास के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं।
प्राचार्य का संदेश
प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि समर कैंप में बच्चों के समय का सदुपयोग होता है और उन्हें विभिन्न प्रकार की विधाओं का प्रशिक्षण देकर सही और सकारात्मक पहल की जा रही है। हमारा एकमात्र उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को निखारना और सामने लाना है।
समर कैंप का उद्देश्य
समर कैंप का उद्देश्य बच्चों का ध्यान एकाग्र कर उन्हें उनकी खुद की काबिलियत से रुबरू कराना है। हम लगातार कोशिश करते हैं कि बच्चा स्वयं की काबिलियत को पहचानकर उस दिशा में आगे बढ़े और सफल हो।