जांजगीर-चांपा,21 जनवरी। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा आज पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में विस्फोटक मैगजीन संचालको की बैठक आहुत की गई, जिसमे लगभग 20-25 मैगजीन संचालक उपस्थित हुये।
बैठक में मैगजीन भंडारण के सुरक्षा एवं परिवहन के सम्बन्ध में निम्नलिखित आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये:-
- मैग्जीनों की आवश्यक सुरक्षा हेतु गाड़ों की संख्या बढ़ाने हेतु हिदायत दी गई।
- मैगजीन के अंदर मोबाइल फोन वायरलेस सेट माचिस चाकू या लोहे के बनी हुई वस्तु
के साथ प्रवेश नहीं करना चाहिये। - निरीक्षण के 10 मिनट पहले मैगजीन की खिड़की और दरवाजे को खुलवा देना चाहिये, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बची जा सके।
- ऐसे मौसम में जब आसमान में बादल हो और बिजली चमक रही हो उस दौरान निरीक्षण नहीं करना चाहिये।
- विस्फोटक के बॉक्स को खोलने के लिये लोहे के औजारों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिये।
- विस्फोटक के पैकेट को जमीन पर पटकना नहीं चाहिये।
- विस्फोटक के पैकेट को बाहर धूप में किसी ज्वलनशील वस्तु के पास निरीक्षण के दौरान नहीं रखना चाहिये।
- विस्फोटक पदार्थों के परिवहन की सूचना यात्रा प्रारंभ करने वाले एवं गंतव्य स्थान के पुलिस थाना को आवश्यक रूप से देना चाहिये।
- चालकों एवं क्लीनरों का चरित्र सत्यापन उनके संबंधित थानों से आवश्यक रूप से कराना चाहिये।
- विस्फोटक परिवहन के दौरान यदि किसी स्थान पर वाहन चालक द्वारा रात्रि में विश्राम किया जाता है तो उक्त संबंध में संबंधित पुलिस थाना में आवश्यक रूप से सूचना देना चाहिये।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]