Vedant Samachar

BREAKING NEWS:सड़क पर कब्जा कर कबाड़ी दुकान लगाया,कोरबा में अवैध व्यवसाय को सील कर चालान काटा, सामान जब्त

Vedant Samachar
2 Min Read
कोरबा में अवैध व्यवसाय को सील कर चालान काटा,

कोरबा ,25 अप्रैल 2025(वेदांत समाचार) : कोरबा जिले में प्रशासन ने अवैध कबाड़ व्यवसाय के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। झगरहा इलाके में कबाड़ी मदन जायसवाल ने मुख्य सड़क तक अपना कबाड़ फैला रखा था। इससे यातायात बाधित हो रहा था और क्षेत्र की सुंदरता भी प्रभावित हो रही थी।

स्थानीय लोगों ने पहले कबाड़ी से स्थिति सुधारने को कहा। लेकिन जब कोई सुधार नहीं हुआ, तो उन्होंने प्रशासन में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कबाड़ यार्ड के संचालन की जांच की। सड़क पर रखे कबाड़ को जब्त कर चालान काटा गया।

कबाड़ी ने सड़क पर कब्जा कर रखा था

इससे पहले मानिकपुर चौकी क्षेत्र के रामनगर मुख्य मार्ग पर भी एक कबाड़ी ने सड़क पर कब्जा कर रखा था। वह भारी वाहनों को भी सड़क पर खड़ा करता था। वार्ड 29 के पार्षद गोपाल कुर्रे की शिकायत पर वहां भी कार्रवाई की गई। यह मामला एसडीएम कार्यालय भेजा गया।

अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं

प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि सार्वजनिक सड़कों पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्रवाई से अन्य अवैध कबाड़ व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि अब क्षेत्र में सफाई बनी रहेगी और यातायात सुचारू रूप से चलेगा।

Share This Article