कोरबा,25 अप्रैल 2025(वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ ने श्रम विभाग से दो दिवसीय कैंप लगाने की मांग की है। संघ के पदाधिकारियों ने श्रम अधिकारी से मुलाकात कर अखबार वितरकों के हितग्राही कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाने का अनुरोध किया।
संघ के जिला अध्यक्ष विपेंद्र कुमार साहू, जिला सचिव जय कुमार नेताम और कोषाध्यक्ष लक्ष्मी राठौर ने श्रम अधिकारी को बताया कि अखबार वितरकों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हितग्राही कार्ड बनाना आवश्यक है। श्रम अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही टीपी नगर में कैंप लगाकर हितग्राही कार्ड बनाए जाएंगे।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज:
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
श्रम अधिकारी ने बताया कि आवेदन के लिए उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि अखबार वितरकों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए यह कैंप बहुत महत्वपूर्ण होगा।