मुंबई:आमिर खान अपने कमबैक के चलते चर्चा में हैं. फिल्म सितारे जमीन पर से आमिर बड़े पर्दे पर लौटने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन उनके कमबैक से भी बड़ा सपना आमिर के लिए महाभारत है, जिसपर वो पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं. आमिर ने हाल ही में खुलासा किया कि वो इस साल अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट महाभारत को फ्लोर पर उतार देंगे. लेकिन इसी बीच पता चला है कि आमिर ब्लॉकबस्टर पुष्पा फ्रैंचाइज़ी के पीछे हैदराबाद स्थित स्टूडियो, माइथ्री मूवी मेकर्स के साथ एक पैन इंडिया फिल्म के लिए बातचीत कर रहे हैं.
महाभरत को कई पार्ट्स में बनाना काफी समय लेने वाला काम है. लेकिन सुपरस्टार ने हिंट दिया है कि इसे अलग-अलग डायरेक्टर्स के साथ डायरेक्ट किया जाएगा ताकि जल्दी से जल्दी काम पूरा हो सके. हालांकि उन्होंने ये कंफर्म नहीं किया कि वो इसमें एक्टिंग करेंगे या नहीं, लेकिन इसे प्रोड्यूस जरूर करेंगे. रिपोर्ट की मानें तो ऐसे में आमिर को दूसरी फिल्म तलाशने का समय मिल जाएगा. मैथरी की टीम एक पैन इंडिया मास एंटरटेनर वाली फिल्म तलाश रही है. पुष्पा की तरह, उनकी सिनेमैटिक भाषा में दमदार एक्शन और डायलॉग-बाजी शामिल होगी.
साउथ के साथ मिलाया आमिर ने हाथ!
आमिर के साथ, वो एक पूरी तरह से मैनस्ट्रीम फिल्म बनाना चाहते हैं, जो लंबे समय के बाद मसाला फिल्म बनाने की उनकी कोशिश होगी. हालांकि रिपोर्ट की मानें तो आमर खान, जो फिल्मों पर पूरा ध्यान देने के लिए जाने जाते हैं, जून में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ की रिलीज़ के बाद ही कोई फ़ैसला लेंगे. अगर चीज़ें ठीक रहीं, तो इस प्रोजेक्ट पर प्री-प्रोडक्शन 2026 की शुरुआत में शुरू हो जाएगा. हालांकि अभी तक कुछ भई कंफर्म नहीं हुआ है.
फिल्में प्रोड्यूस करने पर आमिर का फोकस
आमिर खान अब एक्टिंग से ज्यादा फिल्में प्रोड्यूस करने पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. सुपरस्टार नए टैलेंट को मौका देना चाहते हैं. उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस में लापता लेडीज बनाई और वो लाहौर 1947 को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म में सनी देओल लीड रोल में नजर आएंगे और उनके साथ प्रीति जिंटा भी दिखाई देंगी. प्रीति इस फिल्म के साथ अपना कमबैक कर रही हैं.