जमशेदपुर ,13 जनवरी I यात्री ट्रेनों पर पथराव रोकने के लिए चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ ने से लाइन किनारे की बस्तियों में जागरूकता अभियान शुरू किया है. यह जानकारी चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट ओंकार सिंह ने जानकारी दी उन्होंने बताया कि ट्रेनों पर पथराव रोकने में स्थानीय पुलिस, प्रशासन एवं सामाजिक संस्थाओं के साथ ग्राम प्रधानों की सहायता ली जाएगी. इसके तहत आरपीएफ जवान चक्रधरपुर मंडल के झारखंड एवं ओडिशा स्थित लाइन किनारे स्थित गांवों की स्कूलों में बच्चों को ट्रेनों पर पथराव का नुकसान बताएंगे I
साथ ही कानूनी प्रावधान की जानकारी देकर ग्रामीणों से सुरक्षित ट्रेन परिचालन में सहयोग मांगा जाएगा. दरअसल, खड़गपुर व चक्रधरपुर मंडल की लाइन की ट्रेनों पर 3 दिनों से लगातार पथराव हो रहा है. सिग्नल पोस्ट व अन्य परिचालन संसाधन को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है. वहीं, खड़गपुर के डीआरएम ने चिंता जताई थी, जबकि स्टेशन मास्टर ने चाकुलिया थाने में केस दर्ज कराया है. इधर, चक्रधरपुर मंडल के तालाबुरु-केंदपोसी और महादेवशाल स्टेशनों के आसपास के गांव में आरपीएफ की छापेमारी जारी है, ताकि पत्थर मारकर ट्रेन की बोगियों को क्षतिग्रस्त करने वाले की गिरफ्तारी हो सके I
तीन घटनाओं से दहशत
चक्रधरपुर मंडल के महादेवशाल स्टेशन के पास 7 जनवरी की शाम दुर्ग-राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच पर पथराव किया गया. 8 जनवरी को खड़गपुर मंडल में कोकपाड़ा के पास पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस पर पथराव हुआ था. वहीं, 9 जनवरी को चाईबासा मार्ग पर केंदपोसी स्टेशन के पास हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस के डी-9 कोच पर बदमाशों ने पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे यात्रियों में दहशत है, जबकि रेलकर्मी लाइन ड्यूटी करने से भी कतरा रहे हैं. न जाने कब किस ग्रुप पर हमला हो जाए. चक्रधरपुर मंडल की ट्रेनों पर पथराव का मामला आरपीएफ तक पहुंचा, लेकिन कोई गिरफ्तारी अबतक नहीं हो पाई है I
[metaslider id="347522"]