रायपुर, 25 अप्रैल2025। छत्तीसगढ़ में भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने प्रदेश में 20 ठिकानों पर छापेमारी की है, जिसमें रायपुर, दुर्ग भिलाई, आरंग सहित अन्य जगहों पर कार्रवाई की गई है।
यह कार्रवाई भूमि अधिग्रहण में गड़बड़ी को लेकर की गई है, जिसमें भू-राजस्व से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। टीम ने तहसीलदार और उनके मातहतों को घेरा है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
छापेमारी की मुख्य बातें: एसीबी की टीम ने 20 ठिकानों पर की छापेमारी,रायपुर, दुर्ग भिलाई, आरंग सहित अन्य जगहों पर कार्रवाई,भूमि अधिग्रहण में गड़बड़ी को लेकर की गई कार्रवाई,तहसीलदार और उनके मातहतों को घेरा गया।इस कार्रवाई से प्रदेश में हड़कंप मच गया है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।