Vedant Samachar

CG NEWS:टटेंगा गांव के लोगों ने चुनाव का किया बहिष्कार, जर्जर सड़क और स्वतंत्र पंचायत की मांग को लेकर जताई नाराजगी…

Vedant Samachar
2 Min Read

बालोद,17फरवरी 2025 (वेदांत समाचार )। बालोद जिले के डौंडी लोहारा जनपद क्षेत्र के टटेंगा गांव के लोगों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले दिन चुनाव बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों ने जर्जर सड़क, सिंचाई नाली और स्वतंत्र पंचायत बनाए जाने की मांग को लेकर यह फैसला लिया। इसके चलते टटेंगा के मतदान केंद्र पर सुबह से लेकर शाम तक सन्नाटा पसरा रहा और एक भी मतदाता मतदान करने नहीं पहुंचा। ग्रामीणों का कहना है कि टटेंगा से भरदा गांव तक की सड़क काफी जर्जर हालत में है, जिसकी मरम्मत के लिए वे कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं।

इसके अलावा, 1700 की आबादी वाले टटेंगा गांव में 1300 मतदाता हैं, जिसके चलते ग्रामीणों ने इसे स्वतंत्र पंचायत बनाने की मांग की थी। हालांकि, प्रशासन ने इन मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। सिंचाई की समस्या भी ग्रामीणों के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। मटियामोती जलाशय का पानी टटेंगा गांव तक नहीं पहुंच पाता, जिसके कारण किसानों को खेतों में सिंचाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन्हीं समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए चुनाव बहिष्कार का फैसला किया।

टटेंगा गांव में कुल 12 वार्ड हैं और यह गांव कसही पंचायत का आश्रित ग्राम है। लेकिन, 12 वार्ड वाले इस गांव में न तो किसी ने सरपंच प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया और न ही पंच के लिए। ग्रामीणों की नाराजगी इतनी गहरी है कि उन्होंने जिला पंचायत और जनपद पंचायत सदस्य के लिए भी मतदान करने से इनकार कर दिया। इसके चलते मतदान केंद्र पर सुबह से ही सन्नाटा छाया रहा। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक वे चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने प्रशासन से इन मुद्दों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है।

Share This Article