रांची (आईएएनएस)| झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत राजनगर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार पिकअप वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गए। यह वैन मजदूरों को लेकर चाईबासा से राजनगर की ओर जा रही थी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हादसे पर दुख जताते हुए जिला प्रशासन के अफसरों को निर्देश दिया है कि जख्मी हुए लोगों का बेहतर इलाज सुनिश्चित कराएं। हादसा हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग के लाकड़ाकोचा मोड़ पर हुआ। बताया गया कि तेज रफ्तार पिकअप वैन में करीब 30 से ज्याद पुरुष और महिला मजदूर सवार थे। कुछ मजदूर वैन के कैबिन के ऊपर बैठे थे और कुछ पिकअप वैन के अंदर बैठे थे। लकड़ा कोचा घुमावदार मोड़ के समीप चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पलट गई। कई मजदूर काफी दूर जा गिरे, जबकि कुछ अंदर दब गए।
ALSO READ :-कोटपा एक्ट के तहत 5 पान ठेलों पर हुई चालानी कार्यवाही
हादसे में जिनकी जान गई है, उनमें जाम्बी बानरा, भोले बानरा और महेश्वर बानरा के अलावा चार अन्य हैं। चार मृतकों की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो पाई है। घायलों को इलाज के लिए राजनगर सामुदायिक केंद्र पहुंचाया गया है, जहां से गंभीर घायलों को इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि ज्यादातर मजदूर पश्चिमी सिंहभूम के गालूबासा और गागरी के रहने वाले हैं। पिकअप वैन का चालक खरसावां का रहने वाला है, जो वह मौके से फरार हो गया है। तेज आवाज सुन आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों के वैन के अंदर से किसी तरह से बाहर निकालने लगे। हादसे की राजनगर पुलिस व एम्बुलेंस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
[metaslider id="347522"]