Vedant Samachar

रतन दुबे हत्याकांड मामले में NIA ने कांग्रेस नेता को किया गिरफ्तार

Lalima Shukla
2 Min Read

रायपुर, 24 अप्रैल। नारायणपुर में हुए भाजपा नेता रतन दुबे हत्याकांड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी कामयाबी मिली है। जांच के तहत कांग्रेस नेता शिवानंद नाग को रायपुर के मौदहापारा इलाके से गिरफ्तार किया गया है।

शिवानंद नाग जिला युवा कांग्रेस का महासचिव है और उसकी गिरफ्तारी को इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड में अहम मोड़ माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, यह हत्या सुपारी किलिंग का मामला है और इसमें शिवानंद नाग की संलिप्तता सामने आई है।

क्या है मामला?


घटना विधानसभा चुनाव से ठीक तीन दिन पहले की है। भाजपा के नारायणपुर जिला उपाध्यक्ष और जनपद पंचायत सदस्य रतन दुबे चुनाव प्रचार के सिलसिले में गांव पहुंचे थे और बाजार में नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान उन पर हमला हुआ और मौके पर ही उनकी हत्या कर दी गई।

हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिससे पूरे राज्य में सनसनी फैल गई थी। मामला गंभीर होने के कारण इसकी जांच NIA को सौंपी गई थी। अब शिवानंद नाग की गिरफ्तारी के बाद जांच में तेजी आने की उम्मीद है। एनआईए की टीम इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी गहराई से पड़ताल कर रही है। गिरफ्तारी को लेकर राजनीतिक हलकों में भी हलचल तेज हो गई है। भाजपा ने पहले ही मामले में साजिश की आशंका जताई थी, जिसे अब एनआईए की कार्रवाई से बल मिलता दिख रहा है।

Share This Article