Vedant Samachar

अटारी बॉर्डर पर बंद हो जाएगी बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी? BSF अधिकारी ने बताया…

Lalima Shukla
2 Min Read

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से ही बिगड़े हुए संबंध और भी ज्यादा खराब हो गए हैं। भारत की तरफ से पाकिस्तान पर डिप्लोमैटिक स्ट्राइक करके सिंधु जल संधि समझौते को रद्द करने के अलावा 4 और फैसले लिए गए हैं।

अब सबसे बड़ा सवाल भारत-पाकिस्तान के बीच अटारी बॉर्डर पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी को लेकर हैं.. कि क्या इस तनाव भरे माहौल के बीच यह सेरेमनी संपन्न होगी या नहीं?

एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक जमीन पर मौजूद बीएसएफ के अधिकारियों के मुताबिक अभी तक दिल्ली हेडक्वार्टर से कोई आदेश नहीं आया है लेकिन उन्हें लगता है कि अटारी-वाघा बॉर्डर पर हर दिन होने वाला यह कार्यक्रम रद्द कर दिया जाएगा।

अधिकारियों ने बताया,”हम भी आदेश का इंतजार कर रहे हैं। यह निर्णय सरकार के स्तर पर लिया जाएगा और फिर आगे सूचित किया जाएगा। हमें बताया गया है कि जल्दी ही एक आदेश जारी किया जाएगा।”

वहीं दूसरी तरफ अमृतसर जिले के प्रशासन ने भी इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार करते हुए कहा कि हमारे पास अभी तक अटारी बॉर्डर पर जाने वाले पर्यटकों को लेकर कोई भी आदेश नहीं आया है।

क्या होती है बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी

बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी भारत और पाकिस्तान के बीच अटॉरी बॉर्डर पर आयोजित होने वाला विशेष कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में दोनों देशों के सैनिकों के बीच में अनुशासन, जोश और देशभक्ति का अलग ही जोश दिखाई देता है। यह कार्यक्रम सर्दियों के दिनों में शाम 4 बजे से जबकि गर्मियों के समय में करीब 5:30 से शुरू होता है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हर दिन हजारों लोग आते हैं। लोगों का आना 2 या 3 बजे से शुरू हो जाता है।

Share This Article