CG NEWS; कांग्रेस प्रत्याशी मारपीट करने पहुंची,भाजपा का प्रचार करने वाले युवक से की गाली गलौज और धक्कामुक्की

दुर्ग,17 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। 60 वार्डों वाले नगर पालिक निगम दुर्ग के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी हार से इतना बौखला गई की वो भाजपा प्रत्याशी के लिए प्रचार करने वाले युवक के घर मारपीट और गली गलौज करने पहुंच गई। इसके बाद मामला थाने पहुंचा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मामला दुर्ग नगर निगम के वार्ड क्रमांक 34 का है। यहां से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में कन्या ढीमर और भाजपा प्रत्याशी के रूप में कमल देवांगन ने पार्षद पद का चुनाव लड़ा था। चुनाव के दौरान वार्ड के निवासी और भाजपा कार्यकर्ता प्रदीप सिन्हा को उस वार्ड का चुनाव प्रभारी बनाया गया था। प्रदीप सिन्हा ने भाजपा के लिए काम किया और कमल देवांगन को जीत दिलवाई।

कन्या ढीमर चुनाव हारने से इतना बौखला गई कि वो सोमवार सुबह प्रदीप सिन्हा के घर पहुंच गई। उसने प्रदीप सिन्हा पर आरोप लगाया कि उसके भाजपा के पक्ष में प्रचार करने से वो हारी है। प्रदीप ने कहा कि वो भाजपा का चुनाव प्रभारी था तो उसी के लिए प्रचार प्रसार करेगा। इससे कन्या ढीमर उससे गाली गलौज कर ईंट पत्थर मारने लगी।

कन्या ढीमर ने किस तरह प्रदीप सिन्हा से गाली गलौज और मारपीट की वो पूरा वाकया सीसीटीवी फुटेज में रिकार्ड हो गया। लोगों ने भी उसका वीडियो बनाया। इसके बाद अब वो वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

कोतवाली टीआई ने शिकायत दर्ज करने से किया मना

झगड़ा करने के बाद कन्या ढीमर ने अपने दोनो बेटों को वहां बुला लिया। उन लोगों ने भी प्रदीप और उसके परिवारवालों से झगड़ा किया। इसके बाद वो लोग कोतवाली थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। थाना प्रभारी विजय यादव ने कहा कि ये मामला आपसी गाली गलौज और विवाद का है। इसलिए दोनों को 155 का नोटिस देकर कोर्ट जाने की सलाह दी जाएगी।

भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष

इस घटना के बाद भाजपा पार्षद और उनके सर्थकों में काफी रोष है। उनका कहना है कि एक वार्ड में चुनाव के समय एक घर से लोग अलग-अलग पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करते हैं। यह व्यक्तिगत समर्थन की बात होती है। यह पहली बार हुआ है जब किसी प्रत्याशी ने विपक्षी पार्टी के समर्थक के घर जाकर इस तरह अभद्रता की हो।