रायपुर ,07 जनवरी । रायपुर में लोको पायलट के साथ मारपीट और लूट की घटना को अंजाम देने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 3 आरोपियों की पहले गिरफ्तारी हो चुकी है। मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार 17 दिसंबर 2022 को लोको पायलेट ललित कुमार साहू ड्यूटी के लिये रायपुर रेल्वे स्टेशन लॉबी गया था। रायपुर रेलवे स्टेशन लॉबी से प्लेटफॉर्म नं. 6 के पीछे पेशाब करने गया था वापस आने के दौरान झम्मन साहू, रेशम गरूड और उसके अन्य साथी मारपीट कर फोन, पर्स तथा नगदी रकम को लूट कर फरार हो गये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपी रेशम गरूड़, किशन महानंद एवं झम्मन साहू को गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही आरोपियों के कब्जे से लूट का मोबाईल फोन, पर्स तथा नगदी रकम जब्त किया गया था। घटना में संलिप्त आरोपी अतुल उर्फ निखिल यादव घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। टीम के सदस्यों ने आरोपी अतुल उर्फ निखिल यादव को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्रवाई की।
गिरफ्तार आरोपी
अतुल उर्फ निखिल यादव पिता छवि यादव उम्र 20 साल निवासी वीर शिवाजी नगर कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर।
[metaslider id="347522"]