रायपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया की गोली मारकर हत्या कर दी। वह अपनी शादी की सालगिरह मनाने परिवार के साथ बैसरन घाटी गए थे। मृतक का पार्थिव शरीर दिल्ली से फ्लाइट से रायपुर लाया जाएगा।
आतंकी हमले के बाद कश्मीर में छत्तीसगढ़ के 77 लोग फंसे हुए हैं। इनमें रायपुर के 61, भिलाई के 12 और राजनांदगांव के 2 लोग शामिल हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम व गृहमंत्री विजय शर्मा लगातार इन लोगों से संपर्क में हैं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कश्मीर में फंसे छत्तीसगढ़ के लोगों से बातचीत की और उन्हें सुरक्षित वापस लाने का आश्वासन दिया। गृहमंत्री अमित शाह ने भी आतंकियों को बख्शने नहीं देने की बात कही है। जम्मू-कश्मीर सरकार ने मृतक के परिवार के लिए 10 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है।