Vedant Samachar

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से राधिका के जीवन में आई नई रोशनी, पक्का आवास बनने से परिवार हुआ खुशहाल

Lalima Shukla
3 Min Read

0 मनरेगा से मिला 90 दिन का रोजगार

कोरबा 23 अप्रैल 2025। शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए खुशियों के वरदान की तरह साबित हो रही है। जनपद पंचायत करतला के ग्राम पंचायत गिधौरी निवासी राधिका वैष्णव के यहां पक्का आवास बन जाने से परिवार में खुशहाली छा गई है।

संघर्ष के दिनों से सपनों के आशियाने तक का सफर


ग्राम पंचायत गिधौरी की निवासी राधिका वैष्णव, जो अन्य पिछड़ा वर्ग से आती हैं, एक समय कच्चे एवं जर्जर मकान में अत्यंत कठिन परिस्थितियों में जीवन व्यतीत कर रही थीं। बरसात के मौसम में टपकती छत और भीगी दीवारों से उनका जीवन हर पल संकट में रहता था। पुराने मकान की कमजोर दीवारें किसी भी समय ढह जाने का खतरा पैदा करती थीं। विषैले जीव-जंतु जैसे सांप और बिच्छुओं का भय उनके परिवार के जीवन का स्थायी हिस्सा बन चुका था। आर्थिक समस्याओं के चलते पक्का मकान बनाना उनके लिए एक असंभव सपना था। किंतु वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत उनका आवास स्वीकृत होने से उनकी जिंदगी में नई रोशनी आई।

आवास स्वीकृति से जीवन में आया नया सवेरा
हितग्राही राधिका वैष्णव ने बताया कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत पक्का एवं सुरक्षित आवास प्राप्त हुआ। 29 मार्च 2025 को आवास का निर्माण पूर्ण होने के साथ ही उनके परिवार में अपार हर्ष एवं उत्साह का वातावरण बन गया है। अब वे स्वयं के पक्के घर में सुरक्षित एवं सम्मानजनक जीवन यापन कर रही हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना ने न केवल उनके सिर पर सुरक्षित छत प्रदान की, बल्कि उनके आत्मसम्मान एवं सामाजिक स्थिति में भी महत्वपूर्ण सुधार किया है। हितग्राही का कहना है कि “पहले हर बरसात डर के साए में बीतती थी, अब अपने पक्के घर में चैन की नींद आती है। प्रधानमंत्री आवास योजना ने हमें नया जीवन दिया है। अब मेरे बच्चों का भविष्य सुरक्षित है।“ उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से उनके परिवार को 90 दिन का रोजगार भी मिला जिससे उन्हें आर्थिक बल मिला।

नवीन संभावनाओं की ओर बढ़ते कदम
राधिका वैष्णव की सफलता इस बात का प्रमाण है कि सरकार की योजनाएं जब जमीनी स्तर तक प्रभावी रूप से क्रियान्वित होती हैं, तो गरीब एवं वंचित वर्गों के जीवन में भी सकारात्मक एवं स्थायी परिवर्तन संभव है। उनकी यह कहानी आज कई अन्य जरूरतमंद परिवारों को अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित कर रही है।

सरकार के प्रति आभार
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने राधिका वैष्णव के जीवन में स्थायी सकारात्मक परिवर्तन लाकर एक नया उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित किया है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश की विष्णुदेव सरकार को धन्यवाद दिया है।

Share This Article