जांजगीर-चांपा 23 अप्रैल 2025। जांजगीर-चांपा जिले के नवपदस्थ कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज पदभार ग्रहण के उपरांत कलेक्टोरेट कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कलेक्टोरेट कार्यालय के एनआईसी, रिकार्ड रूम, खनिज शाखा, वित्त शाखा, शिकायत शाखा, सांख्यिकी विभाग, अधीक्षक कक्ष, सभाकक्ष, वीडियो कॉफ्रेसिंग कक्ष, स्वान कक्ष, संवाद 24×7 कक्ष सहित अन्य शाखाओ का अवलोकन किया।
इस दौरान कलेक्टर श्री महोबे ने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्हे अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक एवं पारदर्शिता के साथ निर्वहन करने कहा।