Vedant Samachar

दर्दनाक हादसा : CG में यहाँ कच्चे मकान की दीवार गिरने से नाबालिग मजदूर की मौत

Lalima Shukla
1 Min Read

सरगुजा, 23 अप्रैल (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां कच्चे मकान की दीवार गिरने से एक नाबालिग मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करजी में एक मकान मालिक अपने पुराने कच्चे मकान को तोड़कर नया मकान बनवा रहा था, जिसके लिए मैनपाट क्षेत्र के कदनई गांव से कुछ मजदूर काम करने के लिए लाए गए थे. काम के दौरान अचानक मिट्टी की दीवार भरभराकर गिर पड़ी, जिससे दो मजदूर मिट्टी में दब गए. घटना में एक नाबालिग मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही दरिमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

Share This Article