Vedant Samachar

नवनियुक्त कलेक्टर ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर के विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

Lalima Shukla
1 Min Read
  • कार्यालयीन व्यवस्था एवं साफ-सफाई का भी लिया जायजा


गरियाबंद, 23 अप्रैल (वेदांत समाचार)। गरियाबंद जिले के नवनियुक्त कलेक्टर बी.एस. उइके ने आज सुबह 10 बजे संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में स्थित विभिन्न विभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर के भूतल एवं प्रथम तल में स्थित कार्यालयों, सहायक आयुक्त कार्यालय, खाद्य शाखा, खनिज, रेशम, सांख्यिकी, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास विभाग, आबकारी, शिक्षा, निर्वाचन, समग्र शिक्षा, श्रम विभाग, व्यापार एवं उद्योग, समाज कल्याण, स्थापना, नाजिर शाखा, जिला कोषालय, भू-अभिलेख शाखा सहित परिसर में संचालित अन्य कार्यालयों का भी अवलोकन किया।

उन्होंने कार्यालयों में जाकर अधिकारी – कर्मचारियों की उपस्थिति, रिकॉर्ड संधारण एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर श्री उइके कार्यालयीन व्यवस्थाओं एवं साफ-सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने सभी कार्यालयों में निर्धारित समय पर पहुंचकर शासकीय दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों को दिये। साथ ही कार्यालय परिसर को स्वच्छ रखने के भी निर्देश दिये। कलेक्टर द्वारा निरीक्षण के दौरान कुछ अधिकारी- कर्मचारी कार्यालयीन समय में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाये गए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिये। इस दौरान अपर कलेक्टर प्रकाश राजपूत, नवीन भगत सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Share This Article