Vedant Samachar

बदला लिया जाएगा PahalgamTerroristAttack का, CM विष्णुदेव साय का बड़ा बयान

Lalima Shukla
1 Min Read

पहलगाम आतंकी हमले की सीएम साय ने की निंदा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की घोर निंदा की है। उन्होंने कहा कि देश ने हमेशा आतंकवाद का करारा जवाब दिया है और इस बार भी इसका बदला लिया जाएगा। सीएम साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सऊदी अरब यात्रा को बीच में ही छोड़कर इस मामले पर बैठक की है, जिससे इसकी गंभीरता समझ में आती है।

सीएम साय ने रायपुर के एक कारोबारी की मृत्यु पर भी संवेदना व्यक्त की और कहा कि हम उनके परिवार के साथ हैं और जो भी सहयोग होगा हम वो कर रहे हैं।

एयरपोर्ट पर मीटिंग लेते, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सऊदी अरब यात्रा को समय से पहले ही समाप्त कर दिया और भारत लौट आए। भारत लौटते समय पीएम मोदी के विमान ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री का विमान रियाद से लौटते वक्त पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से परहेज करते हुए एक वैकल्पिक मार्ग से दिल्ली पहुंचा।

Share This Article