Vedant Samachar

कोरबा पुलिस की पहल: मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक को उपचार हेतु भेजा गया

Lalima Shukla
1 Min Read
Oplus_131072

कोरबा,23 अप्रैल (वेदांत समाचार)। कोरबा पुलिस ने “सुशासन तिहार” अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण पहल की है। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन में चौकी सीएसईबी द्वारा एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक को उपचार हेतु मानसिक चिकित्सालय भेजा गया है।

पम्प हाउस क्षेत्र से एक प्रार्थी द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिसमें बताया गया था कि उनका पुत्र विगत 5-6 वर्षों से मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसका व्यवहार अत्यधिक आक्रामक हो गया है। पुलिस ने त्वरित जांच की और प्रार्थी, गवाहों एवं वार्ड पार्षद के कथन लिए गए। अनावेदक का चिकित्सकीय परीक्षण जिला चिकित्सालय कोरबा में कराया गया और चिकित्सकीय पुष्टि के उपरांत अनावेदक के विरुद्ध धारा 25, मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम के तहत इस्तगाशा तैयार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

माननीय न्यायालय के आदेशानुसार अनावेदक को उपचार हेतु मानसिक चिकित्सालय, सिंदरी (बिलासपुर) भेजा गया है। कोरबा पुलिस नागरिकों की सुरक्षा एवं सामाजिक समरसता बनाए रखने हेतु सतत रूप से तत्पर है और इस तरह की पहलों से आमजन को राहत मिल रही है।

Share This Article