Vedant Samachar

जानें क्यों आशीष चंचलानी को रोहित शेट्टी ने कहा कंटेंट की दुनिया का ‘गेम चेंजर’ ?

Lalima Shukla
2 Min Read
Oplus_131072

मुंबई। आशीष चंचलानी आज के दौर के सबसे पॉपुलर डिजिटल स्टार्स में से एक हैं। उनकी कॉमेडी एकदम कनेक्ट करने वाली होती है, जो हर किसी को हँसा-हँसा के लोटपोट कर देती है। वो जिस तरह से अपनी बातों को मजेदार अंदाज़ में पेश करते हैं, और जो उनका जबरदस्त सेंस ऑफ ह्यूमर है, उसी की वजह से आज पूरे देशभर में उनके करोड़ों फॉलोअर्स हैं।

आशीष चंचलानी ने सच में भारतीय डिजिटल कंटेंट की दुनिया में गेम चेंजर की तरह काम किया है। उन्होंने जिस तरह से यूट्यूब और सोशल मीडिया पर कॉन्टेंट को एक नया टर्न दिया, वो काबिले तारीफ है। इस बात पर मोहर लगाई है बॉलीवुड के बड़े फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने। बता दें कि, हाल ही में कोमल नाहटा के ‘गेम चेंजर्स’ पॉडकास्ट में जाने माने डायरेक्टर नज़र आए हैं।

एक सवाल-जवाब सेशन में जब रोहित शेट्टी से पूछा गया, “कॉन्टेंट क्रिएटर स्पेस में आपको सबसे बड़ा गेम चेंजर कौन लगता है?” तो बिना एक पल गंवाए उन्होंने तुरंत जवाब दिया, “आशीष चंचलानी।”

आशीष चंचलानी सिर्फ कंटेंट क्रिएशन के गेम चेंजर ही नहीं हैं, बल्कि इन दिनों अपनी फिटनेस को लेकर भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इस डिजिटल स्टार ने हाल ही में जबरदस्त फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन किया है, जिसकी झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की। जहां एक तरफ उनके मजेदार स्किट्स लोगों को हंसी से लोटपोट कर देते हैं, वहीं दूसरी तरफ उनका ये फिटनेस जर्नी आज की जनरेशन को इंस्पायर कर रही है। आशीष सच में उन चंद डिजिटल सितारों में से एक हैं, जिन्हें लोग दिल से पसंद करते हैं। अब वो एक नए प्रोजेक्ट के साथ वापस आ रहे हैं, जो जल्द ही उनके यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ होने वाला है।

Share This Article