Vedant Samachar

कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध हथियारों के साथ 5 गिरफ्तार

Lalima Shukla
1 Min Read

कोरबा पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 3 देसी कट्टे, 1 मोटरसाइकिल, 5 मोबाइल फोन और 3 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में विकेश गुप्ता, धर्म सिंह राजपूत, सेवा सागर, आनंदराम बघेल और सत्यलेख बघेल शामिल हैं। धर्म सिंह राजपूत बाकीमोगरा थाना क्षेत्र का गुंडा बदमाश है।

पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीतिश ठाकुर और नगर पुलिस अधीक्षक श्री दर्री विमल पाठक के मार्गदर्शन में बांकीमोंगरा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।

आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत अपराध क्रमांक 77/2025 और आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 29 के तहत अपराध क्रमांक 78/2025 दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की जांच और कार्रवाई में जुटी हुई है।

इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध हथियारों के खिलाफ लड़ाई को और मजबूती मिलेगी और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article