निशुल्क साइकिल का वितरण किया : हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी में छात्राओं की संख्या बढ़ी

सकरी,18 दिसंबर I छात्राओं को निशुल्क साइकिल देने की शासन की योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं को मिल रहा है। दूसरे गांव या दूर जाकर पढ़ाई करने के उनके सपने काे इस योजना ने साकार किया है। यही वजह है कि अब हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं की संख्या बढ़ रही है। तखतपुर विकासखंड के ग्राम चिचिरदा में छात्राओं को निशुल्क साइकिल का वितरण संसदीय सचिव एवं तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सकरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजू साहू ने की। विशिष्ट अतिथि चिचिरदा के सरपंच रामप्रसाद सूर्यवंशी थे।

इसमें 70 छात्राओं को निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर संसदीय सचिव ने कहा कि दूरस्थ गांव स्थित हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी में पढ़ाई करने के लिए बालिकाओं को आने जाने के लिए बहुत तकलीफ का सामना करना पड़ता था। जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेटियों की इन तकलीफों को दूर करने के लिए निशुल्क सरस्वती साइकिल वितरण योजना प्रारंभ की।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]