बरेली ,18 अप्रैल 2025: मेरठ के बाद अब बरेली में भी पति को मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को चूहा मारने की गोलियां दीं और फिर पति का शव बंद कमरे में रस्सी से लटका दिया. अब इस मामले में हत्या की एफआईआर दर्ज कराई गई है
पूरा मामला बरेली के नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी का है. यहां संविदा पर सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत एक युवक की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. आरोप है कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से पति की हत्या की.
हालांकि, इस पूरे मामले में एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि केहर सिंह (35) नामक व्यक्ति का शव घर पर फंदे से लटका मिला. दरवाजा अंदर से बंद था. उनकी पत्नी ने शोर मचाया तो लोगों ने दरवाजा तोड़कर शव निकाला. भाई ने हत्या की तहरीर दी थी. इस मामले में मृतक की पत्नी और प्रेमी पिंटू को नामजद किया. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया. पत्नी ने चाय में चूहा मारने की दवा देने की बात कबूल की है. पोस्टमॉर्टम में मृत्यु का कारण दम घुटने से मौत बताया गया है.
बताया जा रहा है कि शाम को जब नगर पंचायत कार्यालय के पीछे ठाकुरद्वारा मोहल्ले में किराए के मकान में रहने वाले केहरपाल का शव कमरे में फंदे से लटका मिला. लोगों ने दरवाजा तोड़कर शव निकाला. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर मारने के निशान मिलने की बात सामने आई है. परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि केहरपाल की पत्नी उसकी मर्जी के खिलाफ एक मेडिकल कॉलेज में नौकरी करती थी. वहीं काम करने वाला बुलंदशहर निवासी पिंटू नामक युवक उसके साथ अक्सर रसोईघर में रहता और खाना बनाता था. परिवार के लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि दोनों के बीच अवैध संबंधों की जानकारी होने पर केहरपाल ने इसका विरोध भी किया था.
पुलिस पूछताछ में लोगों ने बताया कि केहरपाल और उसकी पत्नी के बीच अक्सर विवाद होते थे. घटना वाले दिन भी घर से कहासुनी की आवाजें सुनी गई थीं. पुलिस का अनुमान है कि इसी दौरान साजिश के तहत पहले चूहा मारने की दवा दी गई और फिर हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि मामला घरेलू विवाद और अवैध संबंधों की वजह से हत्या का है. बताया जा रहा है कि मृतक के भाई की तहरीर पर पत्नी और उसके प्रेमी पिंटू के खिलाफ हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पोस्टमॉर्टम में मृत्यु का कारण दम घुटने से मौत बताया गया है.