Vedant Samachar

रायपुर यातायात पुलिस के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की पहल : पानी बॉटल, इलेक्ट्रॉल पाउडर और छतरी का वितरण

Lalima Shukla
2 Min Read


रायपुर, 18 अप्रैल (वेदांत समाचार)। रायपुर शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए यातायात पुलिस के जवान दिन-रात काम करते हैं। गर्मी के मौसम में उनकी सेहत का ध्यान रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉक्टर लाल उमेद सिंह ने एक पहल की है।

पानी बॉटल, इलेक्ट्रॉल पाउडर और छतरी का वितरण


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर यातायात ड्यूटी में तैनात अधिकारी कर्मचारियों को गर्मी से राहत एवं डिहाईड्रेशन से बचाव के उद्देश्य से पानी बोतल, इलेक्ट्रॉन पाउडर एवं छतरी वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर प्रशांत शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर, श्री सतीश ठाकुर एवं श्री गुरजीत सिंह उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर उपस्थित थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने यातायात में तैनात सभी अधिकारी कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान हमेशा पानी बोतल रखने, इलेक्ट्रॉल पाउडर का उपयोग करने एवं छतरी के नीचे रहकर ड्यूटी करने निर्देश दिए। साथ ही रायपुर शहर की यातायात को सुगम सुरक्षित करने सभी अधिकारी कर्मचारियों को हर संभव प्रयास करने हेतु अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने बताया गया।

गुरजीत सिंह उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर के द्वारा यातायात पुलिस रायपुर की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय का आभार प्रदर्शन किया गया। इस पहल से यातायात पुलिस के जवानों को गर्मी के मौसम में अपनी सेहत का ध्यान रखने में मदद मिलेगी और वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन और भी बेहतर तरीके से कर पाएंगे।

Share This Article