Vedant Samachar

KORBA NEWS:राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा भारत,छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ,मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा के साथ श्रमिकों के कई संगठनों द्वारा 1मई को विशाल श्रमिक दिवस मनाने का निर्णय

Vedant Samachar
2 Min Read

कोरबा,18 अप्रैल 2025(वेदांत समाचार) l शहर एक श्रमिक बाहुल्य एशिया का बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है किंतु अलग अलग उद्योग नगरों में होने के कारण एकजुटता नहीं हो पाती ।इस बार 1 मई 2025 को कोरबा घंटा घर में स्थित श्रमिकों के महान उद्धारक भारत रत्न डॉ बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति स्थल पर संवैधानिक भारत राष्ट्र नवनिर्माण अभियान के तहत विशाल श्रमिक दिवस मनाने का एक शुरुवाती निर्णय एक बैठक में लिया गया है।


यह बैठक राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा भारत के राष्ट्रीय संयोजक गोपाल ऋषिकर भारती की मुख्य उपस्थिति एवं छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा की अध्यक्षता में सुभाष चौक के पास सामुदायिक भवन में आयोजित की गई।इस बैठक में अनेकों संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित हुए जिनमें मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष मोहम्मद सफी,केंद्रीय सलाहकार अहमद खान, गाड़ा चौहान समाज के केंद्रीय अध्यक्ष रामकृष्ण चौहान,छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय गायक मोहम्मद अनीश ,अखबार वितरक संघ के जिला प्रभारी कुलदीप वैश्य,प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


बैठक को विस्तार देने और क्षेत्र के सभी श्रमिक संगठनों को एकजुट करने एक बैठक पुनः सुभाष चौक सामुदायिक भवन में ही होगी।इस बैठक में श्रमिकों के कल्याण एवं स्थानीय उद्योगों अंचल के बेरोजगारों को रोजगार आदि विषयों के साथ ही श्रमिक दिवस को भारत राष्ट्रवाद और समाज सेवा से जोड़ा जाएगा ।इस कार्यक्रम में देश प्रदेश के किन किन मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा इसका भी निर्णय लिया जाएगाl

Share This Article