Vedant Samachar

BREAKING NEWS:गोदाम में अचानक लगी आग, दमकल ने काफी दिक्कतों के साथ आग पर पाया काबू, कारण अस्पष्ट

Vedant Samachar
2 Min Read

नई दिल्ली ,18 अप्रैल 2025 :हरियाणा के भिवानी में शुक्रवार सुबह एक गोदाम में आग लगने से लोगों के बीच अफरा–तफरी मच गई। मामला लोहड़ बाजार चांदरुहेड़ा स्थित गोदाम का है, जहां अचानक आग लगने से लोग डर कर जान बचाने के लिए इधर–उधर भागने लगे। आग 5 मंजिला बिल्डिंग में लगी थी। जिसके बेसमेंट में गोदाम था ओर बाकी फ्लोर्स पर लोग रह रहे थे।

हालांकि लोगों में से किसी ने डायल 112 पर कॉल कर मामले की सूचना दी। लेकिन गालियां संकरी होने के कारण गाड़ी को बिल्डिंग तक पहुंचने में काफी दिक्कतें आई। इसके बाद भी गोदाम बेसमेंट में था और उसके ऊपर अन्य फ्लोर्स थे। जिस कारण आग को शांत करने में दमकलकर्मियों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ी।

लोगों ने बताया कि गोदाम में आग लगने के बाद 2 धमाके भी हुए। जिसके बाद आग और भड़क गई। हालांकि धमाके किस कारण हुए थे यह ज्ञात नहीं हो सका है। मौके पर दमकल को गलियों में अंदर जाने के लिए जेसीबी को बुलाना पड़ा। ताकि रास्ते बड़े कर बिल्डिंग तक पहुंच सके।

गोदाम और बिल्डिंग मालिक मनीष गर्ग और अभिषेक गर्ग ने बताया कि उन्हें गोदाम में आग लगने का पता तब लगा जब पूरी बिल्डिंग धुआं फैल गया। जिसके बाद सभी ने बिल्डिंग से बाहर भाग कर अपनी जान बचाई।।हालांकि आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं है। जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

Share This Article