Vedant Samachar

BJP नेता के बेटे की सगाई में चली गोली, एक युवक घायल, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Lalima Shukla
3 Min Read

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष के बेटे के सगाई समारोह में नाच गाने के बीच गोली चल गई। यह गोली लड़के के पिता की तरफ से मेहमान बनकर आए एक व्यक्ति की कमर में रखी हुई लाइसेंसी पिस्टल से चली। इसमें पिस्टल रखने वाला और साथ में डांस करने वाला एक युवक घायल हो गया। घायल युवक की ओर से बयान दर्ज करवाने में सहयोग नहीं करने के चलते पुलिस को खुद ही संज्ञान लेते हुए अपराध दर्ज करना पड़ा। पुलिस ने दो दिन बाद आज गिरीश उर्फ टिंकू ठक्कर के खिलाफ लापरवाही पूर्वक हथियार रखने का मामला दर्ज किया है।

दरअसल, जिले के मैचोंडी गांव में 2 दिन पहले बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष फाजिल पटेल के बेटे का सगाई कार्यक्रम चल रहा था। इस सगाई समारोह में बाहर से बुलाई गई डांसर स्टेज पर फिल्मी गीतों के बीच डांस कर रही थी। इसी दौरान डांस पार्टी में लड़के के पिता की ओर से आए मेहमान भी न्योछावर करते हुए डांस कर रहे थे। नाच गाने की मस्ती के बीच इंदौर निवासी गिरीश उर्फ टिंकू ठक्कर की कमर में रखी हुई लाइसेंसी पिस्तौल से गोली चल गई। इसमें टिंकू स्वयं और साथ में डांस करने वाला स्थानीय निवासी फिरोज खान घायल हो गए। घायल फिरोज को पहले सरकारी अस्पताल फिर निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसके पैर से गोली निकाली गई। फिरोज कहना है कि नाच गाने की मस्ती में लापरवाही हो गई थी। जिसके कारण गोली चल गई।

डीएसपी अनिल चौहान ने बताया कि सगाई समारोह में नाच गाने के दौरान गोली चलने की सूचना आई थी। तुरंत जानकारी निकाली गई, तब पता चला कि मच्छोंडी गांव में सगाई समारोह में नाच गाने के दौरान लाइसेंसी पिस्टल से लापरवाही पूर्वक गोली चली थी। पुलिस ने अस्पताल जाकर घायल के बयान भी लिए। घायल फिरोज की ओर से इस मामले में कोई अपराध दर्ज नहीं करने के कारण पुलिस ने पूरी छानबीन करने के बाद स्वयं संज्ञान लेते हुए इंदौर निवासी गिरीश उर्फ टिंकू ठक्कर के खिलाफ लापरवाही पूर्वक हथियार रखने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

Share This Article