बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. Bihar SCB की ओर से असिस्टेंट मैनेजर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. जो उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए लिखित परीक्षा में शामिव हुए थे वो बिहार स्टेट कोऑपरिटिव बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट biharscb.co.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 276 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड बिहार की ओर से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 09 सितंबर 2022 से शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 09 अक्टूबर 2022 तक का समय दिया गया था. इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन 29 नवंबर 2022 को हुआ था. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स से चेक कर सकते हैं.
Bihar SCB Assistant Result ऐसे चेक करें
स्टेप 1- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट biharscb.co.in पर जाएं.
स्टेप 2- वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- इसके बाद The Bihar State Co-Operative Bank Ltd (SCB Bihar) Assistant Multipurpose & Assistant Manager Exam Result 2022 for 276 Post के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4- अब Check Result के ऑप्शन पर जाएं.
स्टेप 5- इसके बाद परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट PDF फॉर्मेट में खुलेगी.
स्टेप 6- अपना रोल नंबर सर्च करके रिजल्ट चेक करें.
स्टेप 7- रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट ले लें.
Bihar SCB Assistant Result 2022 यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.
इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार लिखित परीक्षा के रिजल्ट के बाद आगे की प्रक्रिया भी चेक कर सकते हैं. बैंक की ओर से असिस्टेंट मैनेजर और असिस्टेंट मल्टीपर्पज के लिए अलग-अलग रिजल्ट जारी किया गया है.
Bihar SCB Assistant मेन्स परीक्षा
स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड बिहार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्रीलिम्स परीक्षा में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को अब मेन्स परीक्षा में शामिल होना होगा. इस वैकेंसी के लिए मेन्स परीक्षा के लिए जल्द नोटिफिकेशन जारी की जाएगी. मेन्स परीक्षा कुल 200 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी. इसमें कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे. बता दें कि ये परीक्षा भी MCQs Based होगी. इसमें नेगेटिव मार्किंग सिस्टम से नंबर दिए जाएंगे. गलत उत्तर होने पक .25 अंक काटे जाएंगे.
[metaslider id="347522"]