शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता प्रारंभ, मंत्री डॉ. टेकाम ने किया शुभारंभ, प्रथम दिवस 150 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

रायपुर, 10 दिसम्बर | शहीद वीर नारायण सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज तीन दिवसीय राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह की स्मृति में 10 से 12 दिसम्बर तक आयोजित तीन दिवसीय चित्रकला प्रतियोगिता के प्रथम दिन 150 प्रतिभागी शामिल हुए।

मंत्री डॉ. टेकाम ने शहीद वीर नारायण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर चित्रकला प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर शहीद वीर नारायण सिंह के शौर्य, पराक्रम और स्वतंत्रता संघर्ष को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। मंत्री डॉ. टेकाम और आयुक्त आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान श्रीमती शम्मी आबिदी ने प्रतिभागियों द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह और राज्य के विभिन्न आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान पर की जा रही चित्रकारी का अवलोकन कर उनका उत्साहवर्धन किया। अवलोकन के दौरान भिलाई रिसाली निवासी दिव्यांग बालक गौकरण यादव पैर से चित्रकारी कर रहा था। मंत्री डॉ. टेकाम ने उसके हौसले की प्रशंसा की।

राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता 2 विधाओं – केनवास में पेंटिंग एवं ड्राइंग शीट पेंटिंग में आयोजित की गई है। केनवास पेंटिंग की प्रतियोगिता में दो आयु वर्ग 16 से 25 एवं 25 आयु वर्ग से ऊपर प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इसी प्रकार ड्राइंग शीट पेंटिंग में 12 से 18 आयु वर्ग और 18-30 आयु वर्ग के प्रतिभागी शामिल हुए।

पुरस्कृत होंगे प्रतिभागी
मंत्री डॉ. टेकाम ने बताया कि प्रतियोगिता के प्रत्येक विधा एवं आयु वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जाएगा। केनवास पेंटिंग 16 से 25 आयु वर्ग एवं 25 से अधिक आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 11 हजार, द्वितीय को 8 हजार एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 6 हजार रूपए की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। इसी प्रकार ड्राइंग शीट पेंटिंग 12 से 18 आयु वर्ग और 18-30 आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 5 हजार, द्वितीय को 3 हजार एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 2 हजार रूपए की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। इसके अलावा प्रत्येक आयु वर्ग के 5 प्रतिभागियों को 01 हजार रूपए के मान सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]