मोहला ,09 दिसम्बर । कलेक्टर ने कलेक्टर कक्ष में राईस मिलर्स एवं उद्यमियों की बैठक ली। कलेक्टर ने जिले में वनोपज आधारित खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की प्रबल संभावना है। जिसे देखते हुए इस दिशा में विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने वनांचल पैकेज की उपयोगिता एवं महत्व को ध्यान में रखते हुए तथा उद्योग स्थापना के लिए शासकीय भूमि का चिन्हांकन करने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने औद्यौगिक नीति 2019-2024 अंतर्गत उद्योग स्थापित करने पर विभिन्न अनुदान एवं सुविधाओं के संबंध में समीक्षा की।
कलेक्टर एस जयवर्धन ने कहा कि मोहला मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिला अति पिछड़े क्षेत्र की श्रेणी में होने के कारण औद्योगिक नीति अनुसार इन्हें द की श्रेणी में रखा गया है। द श्रेणी के विकासखंडों में सूक्ष्म व लघु उद्योगों में कुल निवेशित स्थायी पूंजी निवेश का 45 प्रतिशत अनुदान अधिकतम राशि 70 लाख रूपए की पात्रता होगी।
[metaslider id="347522"]