ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच हो और मार्नस लाबुशेन टीम में हों तो रनों का अंबार लगना तय है. पर्थ टेस्ट में दोहरा शतक और शतक जड़ने वाला ये खिलाड़ी एडिलेड में भी सैकड़ा लगाने में कामयाब रहा. लाबुशेन ने एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 163 रन बनाए. इस पारी के साथ ही उन्होंने एक बड़ा मुकाम हासिल किया.
लाबुशेन ने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान 3000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए. बता दें उन्होंने ये आंकड़ा महज 51 पारियों में छुआ. लाबुशेन सबसे तेजी से 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 3000 रन डॉन ब्रैडमैन ने बनाए हैं. उन्होंने महज 33 पारियों में इस कारनामे को अंजाम दिया था. लाबुशेन से पहले वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज एवर्टन वीक्स ने भी 51 पारियों में 3000 टेस्ट रन पूरे किए थे
ब्रायन लारा और सचक्लिफ ने 52 पारियों में 3000 टेस्ट रन पूरे किए हैं. विव रिचर्ड्स ने 54 पारियों में इस कारनामे को अंजाम दिया है.
भारत के लिए वीरेंद्र सहवाग ने सबसे तेजी से 3000 टेस्ट रन बनाए हैं. उन्होंने महज 55 पारियों में इस आंकड़े को छुआ था. लेकिन लाबुशेन इन दिग्गजों से भी आगे निकल गए हैं. बता दें लाबुशेन ने पिछली 3 टेस्ट पारियों में 471 रन ठोक दिए हैं और उन्हें रोकना नामुमकिन सा लग रहा है
[metaslider id="347522"]