कोण्डागांव, 6 दिसम्बर। जिले भर के थानों में लंबित पड़े अपराधिक प्रकरणों का निपटारा करने हेतु कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग ने मंगलवार को पुलिस अधिकारियों की बैठक ली।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई इस मीटिंग में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल द्वारा सभी थानों एवं चौकियों के लंबित मामलो की समीक्षा कर अनावश्यक लंबित प्रकरणों के तत्काल निपटारा करने, थाना प्रभारियों को लगातार प्रतिबंधक कार्यवाही करने, ठगी एवं महिला संबंधी अपराधों के निराकरण हेतु राज्य से बाहर के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाने और लगातार टीम बाहर भेजकर आरोपितों को गिरफ्तार करने, धान खरीदी सीजन के दौरान थाना प्रभारियो को नाके में निगरानी रखने, सभी थानों को प्रतिदिन संध्या पेट्रोलिंग, बाजार स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को आदेश एवं निर्देश दिए गए।
[metaslider id="347522"]