Coal India से सरकार को मिला 6113 रुपये का लाभांश

-सरकार को एमएसटीसी से भी 25 करोड़ रुपये का मिला लाभांश

नई दिल्ली, 06 दिसंबर । केंद्र सरकार को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड और मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमएसटीसी) से लाभांश के तौर पर क्रमश: करीब 6113 करोड़ रुपये और 25 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।

वित्त मंत्रालय के निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) सचिव तुहिन कांत पांडेय ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। दीपम सचिव के मुताबिक सरकार को कोयला मंत्रालय के कोल इंडिया लिमिटेड 6113 करोड़ रुपये और इस्पात मंत्रालय के एमएसटीसी से 25 करोड़ रुपये लाभांश के तौर पर प्राप्त हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि सरकार को इससे पहले सार्वजनिक क्षेत्र कंपनी पावर ग्रिड, ऑयल इंडिया, बीईएल, मझगांव डॉक और मिधानी से करोड़ों रुपये के लाभांश मिले थे। दरअसल, दीपम के दिशा-निर्देशों के मुताबिक सीपीएसई को कर के बाद लाभ का 30 फीसदी (पीएटी) या निवल मूल्य का पांच फीसदी, जो भी अधिक हो का न्यूनतम वार्षिक लाभांश देना जरूरी है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]