तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान एवं जिला बनाने में मिलेगा फायदा
तंबाकू उत्पाद निषेध अधिनियम का उल्लंघन करने पर फौरन कटेगा ई-चालान
रायपुर, 1 दिसंबर । तंबाकू-धूम्रपान करना सेहत के लिए हानिकारक है। इसके उपयोग से कई बीमारियों के होने की संभावना रहती है। इसलिए इससे बचाव एवं जागरूकता के लिए राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत राज्यभर में लगातार प्रयास किए जा रहे है। साथ ही तंबाकू उत्पाद निषेध अधिनियम कोटपा के अनुपालन पर भी जोर दिया जा रहा है। इसी कड़ी में अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से तंबाकू उत्पाद निषेध अधिनियम की निगरानी “टोबैको मॉनिटरिंग ऐप” के जरिए होगी।
इसके अलावा इससे अधिनियम की धाराओं का उल्लंघन होने पर त्वरित चालानी कार्यवाही भी हो सकेगी। वहीं मौके पर ही ई-चालान भी काटेगा। हालांकि विभाग की ओर से इस ऐप का स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा शुरूआत कराकर पूरे राज्य में इसे लागू करने की योजना है। फिलहाल ऐप के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। जल्द ही तंबाकू उत्पादों की निगरानी
मॉनिटरिंग ऐप के जरिए होने लगेगी। इस संबंध में राज्य नोडल अधिकारी तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. कमलेश जैन ने बताया: “तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के क्रियान्वयन एवं तंबाकू उत्पाद निषेध अधिनियम कोटपा की निगरानी अब टोबैको मॉनिटरिंग ऐप के जरिए होगी। साथ ही अधिनियम की धाराओं का उल्लंघन करने वालों पर त्वरित कार्यवाही होगी। साथ ही चालानी कार्रवाई के तहत ई-चालान भी काटा जाएगा। यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी, जिसे कहीं से भी कभी भी किया जा सकेगा।“
उन्होंने आगे बताया: “ऐप के माध्यम से अधिनियम की निगरानी ही नहीं बल्कि संस्थान का वास्तविक स्थिति का विश्लेषण, विभागवार , संस्थानवार रिकार्ड का संधारण हो सकेगा। साथ ही संस्थान सदस्यों से सीधा जुड़ा जा सकेगा। इसके अलावा इसमें तंबाकू मुक्त संस्थान के प्रमाणीकरण में भी सुविधा होगी।“
स्वयंसेवी संस्था ने तैयार किया मॉनिटरिंग ऐप – शैक्षणिक संस्थानों, शहर एवं विभागों को तंबाकू-धूम्रपान मुक्त बनाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। कोटपा अधिनियम की विभिन्न धाराओं की सतत निगरानी करने और इन धाराओं के उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही के लिए प्रवर्तन दल का जिलेवार गठन भी किया गया है। शिक्षण संस्थानों , विभिन्न
विभागों में गठित निगरानी दल की सुविधा के लिए मॉनिटरिंग ऐप तैयार किया जा रहा है। जिसको स्वयंसेवी संस्था द यूनियन एवं पहल फाउंडेशन द्वारा तैयार किया जा रहा है।
मिलेगी यह सुविधा- ऐप के माध्यम से तंबाकू नियंत्रण के तहत क्या कार्य हुए, कार्य की प्रगति, अधिनियम के क्रियान्वयन की गतिविधियों एवं चालानी कार्यवाही के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल सकेगी। इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम से तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थानों का स्व- मूल्यांकन एवं प्रमाणीकरण की प्रक्रिया सुगम और सरल होगी। साथ ही अभियान, कार्यवाही के सारे रिकार्ड भी ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएंगे जिसकी समीक्षा करने में सुविधा होगी।
[metaslider id="347522"]