कलेक्टर ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रचार-रथ को दिखाई झंडी

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत उद्यानिकी फसल लेने वाले किसानों को रबी मौसम आधारित फसल बीमा का अधिक से अधिक लाभ दिलाने प्रचार-रथ को कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट से रवाना किया। प्रचार-रथ के माध्यम से जिले के तीनों विकासखंड के गांवों में किसानों को योजना के बारे में बतायगें, ताकि वे रबी मौसम उगाए जाने वाले अधिसूचित 6 फसलों का बीमा कराकर विपरीत स्थिति में नुकसान होने पर लाभ ले सके।

सहायक संचालक उद्यान निधान कुशवाहा ने बताया कि किसानों को विपरीत मौसम जैसे कम तापमान, अधिक तापमान, बीमारी अनुकूल मौसम, कीट व्याधियों का प्रकोप, कम या अधिक वर्षा, ओलावृष्टि आदि से फसलों को होने वाले नुकसान से बचाने पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा रबी मौसम 2022-23 लागू की गई है। बीमा के लिए 15 दिसम्बर तक की समय-सीमा निर्धारित की गई है। इस योजना के तहत किसानों को अधिसूचित फसल टमाटर, बैंगन, फूलगोभी, पत्तागोभी, प्याज एवं आलू के लिए प्रति हेक्टेयर निर्धारित बीमा राशि का 5 प्रतिशत प्रीमियम ऋणी एवं अऋणी कृषकों को अंश के रूप में को जमा करना होगा।


योजना के तहत टमाटर और आलू के लिए प्रति हेक्टेयर बीमांकित राशि 1 लाख 20 हजार एवं कृषक का अंश 6 हजार रूपए, बैंगन के लिए प्रति हेक्टेयर बीमांकित राशि 77 हजार एवं कृषक का अंश 3 हजार 850 रूपए, फूलगोभी एवं पत्तागोभी के लिए प्रति हेक्टेयर बीमांकित राशि 70 हजार एवं कृषक का अंश 3 हजार 500 रूपए और प्याज के लिए प्रति हेक्टेयर बीमांकित राशि 80 हजार एवं कृषक का अंश 4 हजार रूपए निर्धारित है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]