अंबिकापुर कलेक्टर से की सौजन्य मुलाकात, 100 बिस्तरों वाले मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल की परियोजनाओं और कोल ब्लॉक की परियोजनाओं की प्रगति पर की विस्तार से चर्चा
अंबिकापुर, 30 नवंबर। राजस्थान सरकार के राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) के अध्यक्ष और निदेशक आर के शर्मा आज सरगुजा के दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे। सरगुजा में उन्होंने जिला कलेक्टर कुंदन कुमार से सौजन्य मुलाकात कर जिले के ग्राम साल्ही में खुलने वाले 100 बिस्तरों के मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की प्रगति के बारे में बताया और वर्तमान में संचालित परसा ईस्ट केते बासेन कोयला खदान के द्वितीय चरण के लिय चल रहे कार्यों के बारे विस्तार से चर्चा की। उन्होने राजस्थान के 8 करोड़ उपभोक्ताओं की बिजली की मांग को पूरा करने के लिए परसा और पीईकेबी खदान में कोयले के उत्पादन बढ़ाने तथा विस्तार के लिए अनुमोदित भूमि की सभी अडचनों को दूर कर प्रदान करने का अनुरोध किया।
वहीं स्थानीय लोगों को गुमराह करने वाले पेशेवर कार्यकर्ताओं द्वारा महंगे प्रचार पर चिंता व्यक्त की। श्री शर्मा आरआरवीयूएनएल के द्वारा चलाए जा रहे शिक्षा सुधार, स्वास्थ्य स्वच्छता, विद्या मंदिर स्कूल, महिला उद्यमी बहुउद्देशीय सहकारी समिति (एमएमयूबीएस) आदि क्षेत्रों में सीएसआर के पहल के बारे में भी बताया। मुलाकात के दौरान कलेक्टर ने सभी परियोजनाओं की अडचनों को जल्द से जल्द दूर कर सहयोग करने का आश्वासन दिया।
सरगुजा जिले में राजस्थान के आरआरवीयूएनएल के स्वामित्व वाले तीन कोयला ब्लॉक हैं – परसा ईस्ट केते बासेन (pekb), परसा और केते विस्तार ब्लॉक। जिनमें से सिर्फ pekb में ही कोयले का उत्पादन कार्य चल रहा है।
[metaslider id="347522"]