बहू मयंती की वजह से मुश्किल में BCCI अध्यक्ष! एथिक्स ऑफिसर ने रोजर बिन्नी को भेजा नोटिस

नईदिल्ली I भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एथिक्स ऑफिसर विनीत सरन ने बोर्ड अध्यक्ष रोजर बिन्नी को हितों के टकराव का नोटिस दिया है। सरन ने बिन्नी से उनके खिलाफ लगे हितों के टकराव के आरोपों के खिलाफ 20 दिसंबर तक लिखित जवाब मांगा है। शिकायतकर्ता संजीव गुप्ता ने आरोप लगाया है कि बिन्नी विवादित हैं, क्योंकि उनकी बहू मयंती लैंगर स्टार स्पोर्ट्स के लिए काम करती हैं। स्टार स्पोर्ट्स के पास भारतीय क्रिकेट के घरेलू सत्र के मीडिया अधिकार हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, सरन ने रोजर बिन्नी को लिखे नोटिस में लिखा- आपको इसके द्वारा सूचित किया जाता है कि बीसीसीआई के नियम और विनियम के नियम 39(2)(बी) के तहत बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिसर को नियम 38(1)(i) और नियम 38(2) के उल्लंघन के लिए एक शिकायत प्राप्त हुई है। उक्त नियम के हिसाब से आप पर “हितों के टकराव” का मामला है। आपको 20/12/2022 को या उससे पहले संलग्न शिकायत पर अपनी लिखित प्रतिक्रिया दर्ज करने का निर्देश दिया जाता है। सरन द्वारा दिए गए नोटिस की तारीख 21 नवंबर है।

1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के हिस्सा रहे रोजर बिन्नी अक्तूबर में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की जगह बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष बने थे। 67 वर्षीय ने भारत के लिए 27 टेस्ट और टी20 वनडे खेले हैं। बिन्नी ने 1983 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट (18) लिए थे। वह भारतीय टीम के चयनकर्ता के पद पर भी रह चुके हैं। वहीं, मयंती लैंगर भारत के पूर्व ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी और रोजर बिन्नी की बहू हैं। वह फिलहाल एंकरिंग कर रही हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]