कोरबा,24 नवंबर। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा महिलाओं के ऊपर घटित अपराधों तथा गुम बालक /बालिकाओं को ऑपरेशन मुस्कान के तहत दस्तयाब हेतु सर्व थाना/चौकी को निर्देश देकर विशेष टीम गठित किया गया है । निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्व दीपक त्रिपाठी, थाना कोतवाली प्रभारी रूपक शर्मा के मार्गदर्शन में पर पु स केंद्र प्रभारी प्रहलाद राठौड़ के द्वारा गुम इंसान/ बालक की पता की पतासाजी हेतु जिला बिलासपुर दयालबंद टीम रवाना किया गया था, जो बच्चे को सकुशल वापस लाकर इनके परिजनों को सुपुर्द किया गया ।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पु स केंद्र मानिकपुर में प्रार्थीया कुसुम तिग्गा ने रिपोर्ट दर्ज कराया की इसका नाबालिक पुत्र घर से बिना बताए कहीं चला गया है जो पुसकेंद्र मानिकपुर में गुम इंसान क्रमांक 176/2022 , अपराध क्रमांक 364/2022 धारा 363 भादवि कायम कर गुम इंसान पतासाजी विवेचना में लिया गया जो गुम इंसान पतासाजी हेतु मुखबिर लगाए गए जो पता चला कि प्रार्थीया का बच्चा बिलासपुर दयालबंद में है जिसे लाकर इनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।
संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक प्रहलाद राठौर प्रधान आरक्षक गोविंद सिंह आरक्षक आलोक टोप्पो, अशोक पाटले की विशेष भूमिका रही
[metaslider id="347522"]