अंबिकापुर। सरगुजा के लोगों का हवाई सपना जल्द ही साकार होने जा रहा है। दरिमा के मां महामाया एयरपोर्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उम्मीद है जल्द ही ट्रायल लैंडिंग होगी। जिसके बाद हवाई सेवा शुरू हो सकेगी। कहा जा रहा है कि सब कुछ ठीक रहा तो मार्च महीने में यहां ट्रायल लैंडिंग कराई जाएगी। इलाके में हवाई सेवा की मांग लंबे समय से होती आ रही है। यहां पहले से रनवे मौजूद है, लेकिन इसकी क्षमता 72 सीटर यान के लिए उपयुक्त नहीं थी यही कारण है कि रनवे की लंबाई बढ़ाने के साथ ही इसकी क्षमता को भी बढ़ाया गया है। इसके अलावा टर्मिनल बिल्डिंग और एप्रिन का निर्माण कार्य भी यहां जारी है। जिला प्रशासन ने लाइसेंस की कवायद भी शुरू कर दी है। ऐसे में कहा जा सकता है कि बिलासपुर और जगदलपुर के बाद अब दरिमा एयरपोर्ट से भी लोग हवाई सेवा का लाभ ले सकेंगे। जिससे सरगुजा जैसे आदिवासी अंचल के लोगों को काफी राहत मिल सकेगी।
[metaslider id="347522"]