Vedant Samachar

CG NEWS:सुशासन तिहार में अजीबो-गरीब मांगें: पत्नी वापस दिलाने से लेकर बाइक तक की डिमांड

Lalima Shukla
2 Min Read
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

रायपुर,15 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार के दौरान लोगों ने अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर आवेदन जमा किए। इस दौरान कुछ लोगों ने अजीबो-गरीब मांगें रखीं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बलरामपुर से एक शख्स ने आवेदन दिया है, जिसमें उसने अपनी पत्नी को वापस दिलाने की मांग की है। शख्स का आरोप है कि उसकी पत्नी चूमरा गांव की सरपंच है और वर्तमान में असगर शाह नाम के व्यक्ति के साथ रहती है। शख्स ने शासन से निवेदन किया है कि उसकी पत्नी को वापस दिलाया जाए। यह पहला मामला नहीं है जब सुशासन तिहार के दौरान लोगों ने ऐसी मांगें रखी हैं। इससे पहले भी कई अजीबो-गरीब आवेदन सामने आ चुके हैं।

कुछ अन्य अजीबो-गरीब मांगें:

– *बाइक की मांग*: एक युवक ने ससुराल जाने के लिए बाइक की मांग की है, क्योंकि उसका कहना है कि ससुराल दूर है और आने-जाने में परेशानी होती है।

– *शादी करवाने की मांग*: एक अन्य युवक ने शादी नहीं होने पर प्रशासन से पत्नी खोजकर शादी करवाने की मांग की है।

– *विधायक को मंत्री बनाने की मांग*: धमतरी जिले के मेघा से एक शख्स ने विधायक अजय चंद्राकर को मंत्री बनाने की मांग की है।

– *वित्त मंत्री को हटाने की मांग*: कुछ लोगों ने तो यहां तक मांग की है कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी को हटाया जाए। इन अजीबो-गरीब मांगों के बीच सुशासन तिहार के प्रथम चरण में कुल 109452 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 106421 मांग व 3031 आवेदन शिकायत से संबंधित हैं।

Share This Article