Vedant Samachar

रायपुर में वक्फ बोर्ड की कार्रवाई से मचा हड़कंप, 40 दुकानदारों को बोर्ड ने भेजा नोटिस

Vedant Samachar
3 Min Read

रायपुर,15अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वक्फ बोर्ड की बड़ी कार्रवाई ने व्यापारियों के बीच हड़कंप मचा दिया है। शहर के पॉश इलाकों मालवीय रोड और हलवाई लाइन में मौजूद 40 दुकानों पर वक्फ बोर्ड ने अवैध कब्जे का आरोप लगाया है और सभी दुकानदारों को नोटिस भेज दिए गए हैं। जिससे हड़कंप मचा हुआ है।

क्या है मामला?

छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने खुलासा किया है कि प्रदेशभर में करीब 400 वक्फ प्रॉपर्टी पर लोगों ने फर्जी रजिस्ट्री कर कब्जा कर लिया है। रायपुर जिले में ऐसी 78 संपत्तियां चिन्हित की गई हैं। इनमें से कई पर दुकानदार पहले तो किराए पर थे, लेकिन बाद में खुद को मालिक बना बैठे।

वक्फ प्रॉपर्टी बेची नहीं जा सकती
उल्लेखनीय है कि वक्फ की संपत्तियां किराए पर तो दी जा सकती हैं, लेकिन बेची नहीं जा सकतीं। वक्फ बोर्ड का कहना है कि पूर्व मुतवल्लियों (संपत्ति के देखरेख करने वाले) ने मिलीभगत से जमीन और दुकानों की फर्जी रजिस्ट्री कर दी। अब इन्हीं रजिस्ट्रियों को शून्य (निरस्त) करने के लिए प्रशासन को पत्र भेजा गया है और कार्रवाई शुरू हो चुकी है।

500 करोड़ की संपत्ति पर नजर
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने बताया कि प्रदेश में वक्फ की कुल संपत्ति की कीमत करीब 500 करोड़ रुपये है। बोर्ड का फोकस अब इन सभी संपत्तियों को कब्जामुक्त कराने पर है। बिलासपुर में सबसे ज्यादा 123 प्रॉपर्टी पर कब्जा मिला है, जबकि दुर्ग में सबसे कम।

अध्यक्ष ने कहा इस मामले में आगे अभी और कई खुलासे होंगे। डॉ. राज ने फिर दोहराया कि छत्तीसगढ़ में करीब 500 करोड़ की संपत्ति वक्फ बोर्ड के पास है। जिसे कब्जामुक्त कराने के लिए सभी जिलों को वक्फ बोर्ड ने पत्र भेजा है, पत्र रजिस्ट्री शून्य करने, किराएदारों से पुनः किरायानामा करने और जिन मुतवल्लियों ने संपत्ति को फर्जी रजिस्ट्री कर बेचने का काम किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

मालवीय रोड, हलवाई लाइन की 40 दुकानों पर वक्फ बोर्ड का दावा
राजधानी के पॉश इलाकों की करोड़ों की कई संपत्तियों पर छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने दावा ठोका है। मालवीय रोड और हलवाई लाइन की 40 दुकानों पर वक्फ बोर्ड ने अवैध कब्जा बताया है। बोर्ड का दावा है कि दुकानदार पहले किराएदार थे, जो बाद में मालिक बन गए। वक्फ बोर्ड का नाम चढ़ाने के लिए कलेक्टर और एसपी को पत्र भेजा गया है। साथ ही दुकानदारों को भी नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के बाद व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है और पुराने दस्तावेजों के जरिए रजिस्ट्री की कॉपी लगाकर नोटिस का जवाब दे रहे हैं। हालांकि यह मामला आने वाले समय में वक्फ ट्रिब्यूनल में जाने की संभावना है, क्योंकि कुछ व्यापारी इस मामले में पहले से न्यायालय की शरण में हैं।

Share This Article