Vedant Samachar

राम मंदिर के गर्भ गृह में कलश स्थापना पूरी, छह परकोटे में स्थापित होंगे अन्य देवी-देवता

Vedant Samachar
1 Min Read

नई दिल्ली,14 अप्रैल 2025 । श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया है कि आज 14 अप्रैल को मंदिर के गर्भगृह के शिखर पर कलश स्थापन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि अभी परकोटा के अन्य छह मंदिरों में भी कलश स्थापना की जाएगी। इसके बाद ध्वज दंड लगाने का कार्य किया जायेगा। भूतल पर भगवान राम के विग्रह विराजमान हैं। प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना की जाएगी। परकोटे के छह मंदिरों में अन्य देवी-देवताओं को स्थापित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह कार्य भी शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा।

चंपत राय ने कहा कि सप्त मंदिर की स्थापना पूर्ण हो चुकी है। शेषावतार मंदिर की स्थापना का कार्य इसी वर्ष पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के कार्य में तीव्र गति से प्रगति चल रही है।

Share This Article