सुकमा, 13 नवंबर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुकमा पुलिस और सुरक्षाबलों ने शनिवार को चिंतागुफा के जंगल में अभियान चलाकर बड़ी मात्रा में विस्फोटक और नक्सल सामग्री बरामद किया है। बरामद सामग्री में सिलाई मशीन एक, नक्सली वर्दी पांच जोड़ी, क्लेमोर माइंस कंटेनर एक, देशी हैण्ड ग्रेनेड तीन, डेटोनेटर 15, कोड साईन बुकलेट एक, सिलाई मशीन का धागा 20, पिट्ठू बैग एक, बड़ी मात्रा में फटाका, नक्सली साहित्य 20 और अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री।
मिली जानकारी के अनुसार कैम्प एल्मागुण्डा एवं थाना किस्टाराम क्षेत्रान्तर्गत कैम्प पोटकपल्ली से स्पेशल ट्रास्क फोर्स जिला बल, कोबरा 206, 208 वाहिनी एवं 212, 241 वाहिनी सीआरपीएफ संयुक्त पार्टी नक्सली गस्त सर्चिंग हेतु नक्सलियों के गढ़ क्षेत्र कहीं जाने वाले क्षेत्र छोटेकेड़वाल, बड़ेकेड़वाल, सिंगनमंगडू, दुरमा, भट्टीगुड़ेम की ओर रवाना हुये थे। इस दौरान थाना चिंतागुफा के ग्राम छोटेकेड़वाल के जंगल-पहाड़ी में सुरक्षाबलों को अपनी ओर आते हुये देख नक्सलियों ने जंगल-पहाड़ी का आड़ लेकर भाग गये। संर्चिंग करने पर एक नक्सली स्मारक तथा नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे विस्फोटक पदार्थ तथा भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद किया गया। जिसे सुरक्षा की दृष्टि से घटना स्थल में सामग्रियों को नष्ट किया गया।
[metaslider id="347522"]