Vedant Samachar

एसईसीएल (SECL) में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती मनाई गई

Lalima Shukla
2 Min Read

बिलासपुर, 14 अप्रैल (वेदांत समाचार)। आज दिनांक 14 अप्रैल 2025 को एसईसीएल मुख्यालय में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरीश दुहन के मुख्य आतिथ्य, निदेशक तकनीकी (संचालन सह योजना-परियोजना) एन. फ्रेंकलिन जयकुमार, निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास, मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन के विशिष्ट आतिथ्य, विभिन्न विभागाध्यक्षों, विभिन्न श्रमसंघ प्रतिनिधियों, एससी/एसटी एसोसिएशन, सिस्टा के पदाधिकारियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, महिलाओं, बच्चों की उपस्थिति में मनाई गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री हरीश दुहन ने अपने संबोधन में कहा ऐसे महामानव सदी में एक बार पैदा होते हैं। उन्होने सम्पूर्ण राष्ट्र, सर्व मानव समाज के लिए कार्य किया। उनके समाजोन्मुख सोच के परिणामस्वरूप भारतीय समाज में एक नयी चेतना का विस्तार हुआ, समाज में काफी सकारात्मक बदलाव आए। उनके जीवन से हमें यह भी शिक्षा मिलती है कि विपरीत परिस्थितियों में भी हमें सफलता के लिए रास्ता निकालना चाहिए।

इस अवसर पर श्रम संघ प्रतिनिधि ने अपने सम्बोधन में भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम के आयोजन पर प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रारंभ में मुख्य अतिथि ने गौतम बुद्ध एवं बाबा साहेब के चित्र के समीप दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया उपरांत गौतम बुद्ध एवं बाबा साहेब के चित्र पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने माल्यार्पण किया तत्पश्चात बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की स्थापित प्रतिमा पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, विभागाध्यक्षों, श्रमसंघ पदाधिकारियों, एससी/एसटी एसोसिएशन, सिस्टा के पदाधिकारियों, अधिकारियों, कर्मचारियों ने बारी-बारी से माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर इस अवसर पर एसईसीएल प्रबंधन द्वारा बिलासपुर स्थित माता रानी की कुटिया महिला वृद्धाश्रम में कुर्सी, पेटी एवं मिष्ठान का वितरण भी किया गया.

                                                                            
Share This Article